अब लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी में की जाएंगी शिकायतें दिन और अफसर किए गए निश्चित।
अब लखनऊ के विकास प्राधिकरण में लोग अपनी शिकायत कर सकेंगे। अलग-अलग समस्याओं के लिए अलग-अलग अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।
सोमवार को – एलडीए वीसी का अतिरिक्त कार्य देख रहे हैं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अधिकारी इन समस्याओं को मंगलवार से सुनेंगे साथ ही उन्होंने आय वृद्धि और नागरिकों को सुविधा प्रदान कराने का निर्देश दिया। और जब उपाध्यक्ष ने अथॉरिटी कैंपस में गंदगी देखी तो बेहद नाराजगी भी जताई। साथ ही वहां के अधिकारियों को बहुत सख्ती से निर्देश दिए। कि स्वच्छता का ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को सुनने के लिए अधिकारी सही समय पर ऑफिस में मौजूद रहे। जिससे की जनता को समस्या बताने के लिए बार-बार प्राधिकरण के चक्कर न लगाने पड़े।
फिर उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को सुनने में किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यदि अगर ऐसा हुआ तो उस अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह अफ्सर सुनेंगे संपत्ति और प्रशासनिक समस्याएं।
1- अनिल भटनागर, अपर सचिव सोमवार
2-ऋतु सुहास संयुक्त सचिव। मंगलवार
3- पंकज कुमार ओएसडी। बुधवार
4- राजीव कुमार ओएसडी। गुरुवार
5- धर्मेंद्र कुमार सिंह ओएसडी शुक्रवार
6- मोहम्मद असलम तहसीलदार। शनिवार।
इंजीनियरिंग से संबंधित समस्याएं सुनेंगे यह अधिकारी।
पीएस मिश्र अधिशासी अभियंता
केके बंसल अधिशासी अभियंता
आनंद मिश्र अधिशासी अभियंता
संजीव गुप्ता अधिशासी अभियंता
नवनीत शर्मा अधिशासी अभियंता
अजय पावर अधिशासी अभियंता।