उत्तर प्रदेश पुलिस का भयावह चेहरा।
उत्तर प्रदेश पुलिस हो रही है बेलगाम दे रही है एनकाउंटर की धमकी बेकसूर जनता को।
कल लखनऊ विकास नगर के थाना प्रभारी ने दिया एक बड़ी धमकी कह दिया मार दूंगा एनकाउंटर कर दूंगा काले कोट से है मुझे नफरत दूर निकल कोतवाली से।
एडवोकेट सुनीत मिश्रा को दी गई धमकी।
कुछ लोगों ने लगाए नारे पुलिस क्यों हो रही है बेलगाम।