जाने ईटा मौरंग सीमेंट में से किस के रेट में आई कमी ?
लखनऊ,( कुलसूम फात्मा ) जी हां, लखनऊ वासियों के लिए खुशखबरी है। अब लखनऊ वासी अपना घर कम पैसों में आलीशान बना सकते हैं। यह उनके लिए अच्छा मौका है क्योंकि 2 महीने पूर्व जिस मटेरियल का भाव आसमान छू रहा था, अब उसके दाम जमीन पर आ गिरा है, बालू और मौरंग तथा गिट्टी के रेट में काफी कमी कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर सरिया के दाम बढ़ गए हैं। तकरीबन 600 रुपए क्विंटल
के दाम में बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें की 3 माह पूर्व मौरंग के दाम पचासी से ₹90 घन फीट तथा बालू ₹20 से बढ़कर के ₹30 घन फिट पर पहुंच गई थी।और जब खदान खुलने लगे तो अक्टूबर महीने से यह बढ़ते हुए दाम कम होने के कारण घर बनाने वाले लोगों को धीरे-धीरे सुकून पहुंचाने लगे। वहीं दूसरी ओर बालू तथा मौरंग के दाम घटते नजर आए।
वर्तमान समय में बालू के दाम घट करके ₹16 तथा मौरंग प्रति घन फिट ₹52 तक हो गई है। वहीं सरिया के काफी दाम बढ़ गए घर जो लोग बनवा रहे हैं उनके सामने बढ़ते हुए रेट से संबंधित दिक्कतें पैदा हो रही हैं। तकरीबन ₹600 प्रति क्विंटल बढ़ोतरी से इस बढ़े हुए दाम के कारण लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है।
जाने सरिया के पहले और अब के दाम।
सरिया 4800 – 5400
घर बनवाने की सामग्री प्रति ट्रक 1000 घनफीट और वर्तमान दर रुपए में।
51000 से 52000 मौरंग 16000 से 18000 बालू का ट्रक।
प्रति घन फीट रुपए में देखा जाए तो।
51- 52 मौरंग 16- 18 बालू।
कोरोना महामारी के कारण आर्थिक व्यवस्था बिगड़ गई थी, परंतु धीमे-धीमे यह सुधरती नजर आ रही है। खदान भी खुल गए हैं और बालू और मौरंग के दामों में कमी आ गई है। इससे लोग अपना घर कम पैसो में बनवा सकते हैं।