प्रदेश राज्य सरकार ने की घोषणा कर्मचारियों को मिलेगा स्पेशल पैकेज
उत्तर प्रदेश,( कुलसूम फात्मा ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शुक्रवार को घोषणा यह करी के
एलटीसी पाने वाले कर्मचारियों को मिलेगा ,अब स्पेशल पैकेज जो कि 31 मार्च 2021 से पहले ही पहले दे दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के सीएम ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन में यह निर्णय दिया और बताया की केंद्र सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी स्पेशल फेस्टिवल पैकेज की व्यवस्था की गई है। और इस योजना से स्टेट गवर्नमेंट के खजाने पर मानना है कि 1000 करोड़ रू• का भार पड़ जाएगा।
कैसे दी जाएगी यह धनराशि ?
1. यह धनराशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्री लोडेड रुपए कार्ड द्वारा दी जाएगी
2 और 10 किस्तों में इस धनराशि की वसूली कर्मचारियों से की जाएगी।
3 कर्मचारियों का प्रार्थना पत्र मिलने पर ही कार्यालय अध्यक्ष एसबीआई से रूपए कार्ड लेकर आगे का प्रोसीजर अपनाएंगे।
4 कार्यालय अध्यक्ष उन सभी त्योहारों की अग्रिम स्वीकृत देंगें जो कि शासन ने सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल करी हैंकुछ महत्वपूर्ण बातें।
कुछ महत्वपूर्ण बातें।
1) यह योजना लागू रहेगी 31 मार्च 2021 तक
2)इस योजना का राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को मिलेगा। लाभ
3) तथा कार्यालय अध्यक्ष किसी भी महत्वपूर्ण त्योहार से पहले ही यह कैश पैकेज कर्मचारियों का जो कि ₹10,000 का होगा स्वीकार कर लेंगे।
कुछ आवश्यक बातें।
राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बिना इंटरेस्ट के फेस्टिवल एडवांस जोकि 15.20 लाख रुपये का होगा।
सरकार पर आएगा भार जो कि होगा 1000 करोड़ रुपए का।
दशहरा दीपावली और होली तक यह कर्मचारी ले सकेंगें धनराशि
एसबीआई के द्वारा प्री लीडेड रूपय कार्ड के रूप में उन्हें दिया जाएगा ।