खुशखबरी – लखनऊ में बनेगा वायरोलॉजी सेंटर ।
लखनऊ, ( कुलसूम फात्मा ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी प्रारंभ होने के पश्चात सीएम ने जनता की राहत के लिए चिकित्सालय से लेकर के आर्थिक रूप से राहत पहुंचाने के अनेकों जतन करें
परंतु इस बार कुछ अलग ही तरह का उन्होंने निर्णय लिया और उन्होंने निर्देश दिया की पूणे की तरह यहां भी वायरोलॉजीसेंटर को स्थापित किया जाए।
शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर –
शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर बैठक में लखनऊ में वैरोलॉजिक सेंटर बनाने के निर्देश दिए
जिससे कि पूरे उत्तर प्रदेश को लाभ प्राप्त हो सके यही नही मुख्यमंत्री ने शनिवार की बैठक में वायरोलॉजी सेंटर के साथ-साथ कोरोना के संबंध में भी चर्चा की
मुख्यमंत्री ने कोरोना के संबंध में भी चर्चा की –
उन्होंने कोरोना के संबंध में कहा कि कोविड-19 से छुटकारा पाने के लिए जिला अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह के समय कोविड अस्पतालों में और शाम को एंट्री गेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में
बैठक कर रणनीति को तय करें शनिवार की बैठक में उन्होंने कोरोना या फिर वायरोलॉजी सेंटर के सम्बन्ध में निर्देश देने के पश्चात बेरोजगारी के मुद्दों पर भी चर्चा की
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगार जनता को रोजगार प्रदान कराने के लिए व्यवस्था की जाए।
अधिक से अधिक संख्या में नौकरियां दी जाए और उत्तर प्रदेश कामगार तथा श्रमिक आयोग के निर्देशों की जिलों में क्रियान्वयन से संबंधित जिला स्तर पर समीक्षा बैठक होनी चाहिए कोरोना महामारी के चलते हुए जो लोग बेरोजगार हो चुके हैं, उनको रोजगार जल्द से जल्द प्रदान कराया जाए जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आए।
योगी आदित्यनाथ ने पराली के मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए कहा –
योगी आदित्यनाथ ने पराली के मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए कहा की किसानों को पराली ना जलाने के लिए जागरूक किया जाए यह जागरूकता ग्राम प्रधान तथा अन्य लोगों की सहायता से गांव-गांव किसानों को फैलाई जाए।
पराली जलाने की रोकथाम की जाए और उन को जागरूक किया जाए इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी तथा पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी और अपर मुख्य राजस्व रेणुका कुमार साथ ही अपर मुख्य सचिव एमएसएम अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, डॉ रजनीश दुबे आदि बैठक में उपस्थित रहे इन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा सुने और अपने सुझाव दिए।