रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी अब होली पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा मार्च तक के चलेगी यह ट्रेन जाने वह नई ट्रेनों के बारे में ।
लखनऊ,( कुलसूम फात्मा ) रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है इस बार यत्रीयों को होली के फेस्टिवल पर आवागमन में किसी भी तरीके की असुविधा नहीं होगी क्योंकि रेलवे विभाग ने 7 जोड़ी और ट्रेन चला दी, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा रेलवे विभाग ने 7 जोड़ी और ट्रेन चला दी है इन ट्रेनों का होली से पहले एडवांस टिकट बुक हो जएगा
ये है ट्रेन जिनका किया गया है विस्तार।
रेलवे विभाग ने 7 जोड़ी और ट्रेन चला दी है इन ट्रेनों का होली से पहले एडवांस टिकट बुक हो जएगा यत्री टिकट बुक करा कर के होली के समय अपनी यात्रा कर सकेगें पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की,
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की –
02587 गोरखपुर जम्मूतवी 22 मार्च तक के
02588 जम्मूतवी गोरखपुर 27 मार्च तक के
तथा 25 मार्च तक 05097, भागलपुर जम्मू तवी तथा
23 मार्च तक जम्मू तवी भागलपुर 05098 तथा
31 मार्च 02529 लखनऊ पाटलिपुत्र।
तथा 31 मार्च 05023 पाटलिपुत्र लखनऊ
30 मार्च तक के 05023 गोरखपुर, यशवंतपुर तथा
1 अप्रैल तक के 05001 देहरादून गोरखपुर तथा
29 मार्च तक के मुजफरपुर देहरादून
27 मार्च तक जीरो 5002 देहरादून, मुजफ्फरपुर ट्रेनों का विस्तार होली के लिए यात्रियों को उपलब्ध कराया गया है जिससे की यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा प्राप्त हो