देखा जाये तो लगातार हर दिन एक नया रिकॉर्ड कोरोना बना रहा है लखनऊ में तोड़े सारे रिकॉर्ड राज्य में 24 घंटे में 20013 सी कोरोना संक्रमित मिले।
सबसे ज्यादा 308 नए केस लखनऊ में मिले हैं गाजियाबाद नोएडा झांसी चंदौली में 1 सौ से अधिक संख्या में सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अब तक सभी रिकॉर्ड टूट गए पिछले 24 घंटे के अंदर ही अंदर 2083 ; गौरतलब है कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हालांकि 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से सबसे ज्यादा कानपुर में जान गई अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 43441 हो गई है 24 घंटे में 932 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिस से पुरे प्रदेश में एक भय का माहोल बनता जा रहा है।
गौरतलब है कि जिस तरह से राज्य में टेस्टिंग की सुविधा बढ़ती जा रही है टेस्टिंग लगातार बढ़ने की वजह से कोरोना के मरीज भी लगातार उनकी भी संख्या बढ़ती जा रही है देखा जाए तो कुल मिलाकर अपने राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ते-बढ़ते 43440 हो गई है।
34 संक्रमित मरीजों की गई जान इन जिलों में
गौतम बुध नगर वाराणसी जौनपुर बलिया गाजियाबाद फिरोजाबाद बुलंदशहर गोरखपुर देवरिया मुरादाबाद मिर्जापुर इन सभी जिलों में कोरोना की मरीजों की जान लगातार जा रही है।
चलिए कुछ करोना के मरीजों के आंकड़ा पर भी नजर डालते हैं।
24 घंटे में नए के 2013 से
24 घंटे में डिस्चार्ज 932
अब तक कुल 26675
24 घंटे में मौत 34
करोना से की मौत 1046
अभी भी एक्टिव केस 15770 आज लखनऊ में 308 केस में पाए गए हैं जो कि अभी तक में उच्चतम रिकॉर्ड बन गया है कोरोना मरीजों का यह एक खतरनाक सिचुएशन बनता जा रहा है।
राज्य सरकार को इसपर एक फुल प्रूफ काम करना होगा नहीं तो यह हर एक दिन रिकॉर्ड तोड़ेगा और लोगो की मोते होती रहेगी।