वरिष्ठ पत्रकार: #अमरीश दुबे -लखनऊ में न जाने यह क्या हो रहा है। अभी अभी बेहरमी से ताल कटोरा थाने के अंतर्गत थाने के दारोगा ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार को बेरहमी से से पीटा है। उनको पिट पिट कर लहू लुहान करदिया जिस से उनको काफी चोट आई है। इस तस्वीर को आप खुद ही देख कर यह आकलन कर सकते है की कैसे उनके साथ बेरहमी कलिया गया है।
हमारा अनुरोध है इस संघ्यन अपराध के लिए जल्द से जल्द सज्ञान लियाज़ जाये।