कई सरकारी कर्मचारी को और डाक कर्मी समेत सिपाही को भी निकला कोरोना पॉजिटिव 26 नए मामले लखनऊ में।
कोरोना के अनलॉक-2 की प्रक्रिया की वजह से बढ़ रहे हैं मामले प्रदेश में।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पाए गए कई नए मामले कई सन्धिगद कोरोना पॉजिटिव मरीज इसमें गौरी अपार्टमेंट के 8 लोग शामिल हैं। इसमें से सारे भाजपा के नेता के परिवार के बताए जा रहे हैं।
आलमबाग में भी कुछ लोग पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव डालीगंज की बिल्डर में कोरोना पाया और कई इलाकों में भी लखनऊ के छोटे-मोटे जगह से भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।

कुल मामला लखनऊ में कोरोना के 1000 से ऊपर हो चुका है सबसे बड़ी बात 45 वर्षीय पुरुष की मौत हो चुकी है कोरोना की वजह से गोमतीनगर सिगनेचर बिल्डिंग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे वह उनकी हालत काफी गंभीर होने की वजह से उनको तड़के उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया पर वह बच ना सके।
लखनऊ एंटी करप्शन दफ्तर को बंद किया गया 48 घंटे के लिए गाइडलाइंस के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया पुलिस विभाग ने इसे बहुत बड़ी छती बतया है।