जिलाकार्यालय लखनऊ। से घूसखोरो की कमी नहीं है आय दिन कोई न कोई घुस लेते मिल जाता ही है।
डी ए म : कार्यालय में कुछ वर्षो से तैनात एक सरकारी अफसर जो गिरफ्तार किये गए है। बताया जा रहा है। की बाबू साहब 5000-के घुस के साथ पकड़ में आये है। ये सरकारी अधिकारी पेंशन विभाग में तैनात थे। और इसी का फायदा उठाते हुवे आय दिन घुस खोरी करते थे। बताया जा रहा है की। इनके ऊपर काफी दिनों से एंटी करप्सन टीम की नजर थी। कहा जा रहा है इन्ही के तरह 3 और कर्मचारी रंगे हाँथ अभी तक पकड़ आ चुके है। बाकी की तलाश जारी है।