लखनऊ में प्रशासन तथा स्वास्थ विभाग पूरी निष्ठा से कोरोना को हारने में लगा हुवा है लेकिन काफी मसक्कत के बाद भी इस पर काबू नहीं कर पा रहे है।
काराण यहाँ के लोग भी इस वाइरस को हारने में सयंम नहीं बरत रहे इतनी सख्ती के बाद भी लोग बे वजह घर से निकलते दिख जाते है।
पूरे प्रदेश में गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में स्थिति और भयावह है।
कोविड-19 यह तो बिल्कुल कंट्रोल में ही नहीं आ रहा राज्य सरकार काफी कोशिशें कर रही हैं यहां पर स्वास्थ विभाग भी रात दिन लगा हुआ है।
लेकिन इसमें अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पा रही है हालांकि शनिवार को 308 केस मिले थे।
कोविड के मरीज लेकिन आज देखा जाए तो 392 से ऊपर के आंकड़े थे फिलहाल तो इसमें तो कुछ कमी आती नहीं दिख रही है .
लेकिन आज की जो स्थिति है वह बहुत ही भयावह है और खतरनाक भी है 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1146 पहुंच गया है कोरोनावायरस स्थगित अस्पतालों में 18256 मरीजों का इलाज चल रहा है।
अब तक * वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या जो ठीक हुई है वह है – 29845