लखनऊ:इस कोरोना काल में कोई इस से बच नहीं पा रहा है सरकार को लगा बड़ा झटका यूपी की सारी बसें हैं दे रही हैं बड़ा घाटा।
कोरोना की वजह से स्थिति वैसी नहीं है जैसे पहले थी यात्री और बन भी नहीं पा रहि है। यात्री कहीं सफर नहीं कर पाने की वजह से बसों की कमाई नहीं हो रही है। सभी यात्री न तो यात्रा कर पा रहे और नहीं यात्रा की संभवाना कुछ दिख रही है। इस वजह से गाड़ियां खड़ी होने को मजबूर है।
जब तक यह बसें चलेगी नहीं सड़कों पर इसलिए सरकार को भी कहना बहुत ही मुश्किल है। कि कब यह फायदा देगी और कब फिर से दोबारा चल पड़ेगी सड़कों पर जिस वजह से उत्तरप्रदेश के राजस्वा विभाग को उत्तर प्रदेश के राजस्व को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यह कहना मुश्किल है कि यह बसें कब से चलेगी सरकार ने कई बड़े फैसले लेते हुए कुछ बसों को कम करने का आदेश दिया है।