B.Ed कॉलेज में अब हुआ अवैध शराब बिकना प्रारंभ फैक्ट्री का हुआ बड़ा खुलासा।
लखनऊ,( कुलसूम फात्मा ) यूं तो आए दिन अवैध शराब से संबंधित मामले सामने आया करते हैं। परंतु इस बार B.Ed कॉलेज में चल रहे अवैध शराब की फैक्ट्री से संबंधित मामला सामने आया, जिसका खुलासा 6 दिन के पश्चात पुलिस ने किया।
बता दें की मेरठ के जानी खुर्द के B.Ed कॉलेज में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी। इस बात का खुलासा मेरठ के पुलिस ने 6 दिन के अंतर्गत किया जानी खुर्द तथा कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने भोला रोड पर ब्रेजा कार को रुकवाया। उसके बाद चेकिंग की और तोहफा ब्रांड की देसी शराब को पकड़ा। जब पूछताछ की पुलिस ने तो बात पूछताछ के पश्चात गांव पीपला में स्थित तेजबीर मेमोरियल B.Ed कॉलेज तक के पहुंची।
और जब यहां पर चेकिंग की पुलिस ने तो यहां पर अवैध शराब का भारी भंण्डार मिला 6 दिन के पश्चात पुलिस ने इस गुड वर्क का खुलासा कर दिया। सोमवार के दिन मेरठ दौरे पर आए आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने इस बाबत पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने अभी तक के मंगलवार को चार अभियुक्तों को जेल भी भेज दिया है।