लखनऊ, ( कुलसूम फात्मा )लंबे चल रहे कोरोना काल के पश्चात अब आईआरसीटीसी अगले महीने से शहर वालों को केरल की सैर कराने के लिए तैयार हो गया है। सोमवार को यह पैकेज लांच कर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम इस पैकेज को 6 रात और 7 दिन तक के लिए प्रारंभ रखेगे।
ये लखनऊ की विमान यात्रा 24 दिसंबर को लखनऊ ही आकर समाप्त होगी। और यही लखनऊ से विमान यात्रा 18 दिसंबर को प्रारंभ की जाएगी।

इस टूर में विमान लखनऊ से कोच्चि वाया बेंगलूर और फिर वहां से मुंबई होते हुए फ्लाइट फिर से लखनऊ आएगी मुख्य क्षेत्रीय अनिल प्रबंधक से बातचीत के दौरान पता चला कि इस पैकेज में तीन सितारा होटल में ठहरने की व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है
खाने पीने की भी व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।
पर्यटकों को कोच्चि में
डच पैलेस,
मुन्नार में चियापारा वाटर फाल, तथा
टी म्यूजियम,
इराविकुलम नेशनल पार्क,
मट्टुपट्टी डेम,
इको पॉइंट,
थीकेड्ड़ी में पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के साथ साथ अलेप्पी में समुद्र तट का भ्रमण पर्यटकों के आनंद के लिए कराया जाएगा। यही नही इसके साथ साथ केरल की संस्कृति से जुड़े सभी लोक नृत्य का भी आर्गेनाइजेशन
किया जाएगा , पर्यटकों को पूरी तरह से आनंद प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा।

इस यात्रा पर खर्च एक यात्रा के लिए एक पैकेट का खर्च 47800 निर्धारित किया गया है।
और यदि इनकी संख्या 2 यात्रियों की ठहरने की होती है तो खर्च 36710 होगा।
और तीन यात्रियो के लिए वो भी एक साथ ठहरने पर 1 यात्री पर पैकेज 35440 रुपए का लगेगा और इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी के गोमतीनगर पर्यटन भवन में स्थित मुख्यालय से होगी साथ ही इसके अलावा बुकिंग का
हेल्पलाइन नंबर भी है
8287930908,
8287930909,
8287930910 के द्बारा बुकिंग करा सकेंगे
इसके अलावा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी यात्री संपर्क कर सकते हैं बुकिंग के संबंध में।
ये विमान यात्रा 18 दिसंबर से प्रारंभ होकर के 24 दिसंबर को लखनऊ में ही समाप्त होगी।
ReplyForward
|