Good news for travelers – अब महिला स्पेशल पिंक बस चलेगी हैदर गढ़ से सुल्तानपुर तक।
महिला स्पेशल पिंक बस से यात्रा करने वालों के लिए अब खुशखबरी है , कि जो बस कौशांबी बस अड्डे से आलमबाग बस टर्मिनल तक ही जाती थी। अब वह लखनऊ से सुल्तानपुर तक जाएगी। यह बस बीच में हैदर गढ़ में भी रुकेगी। इस तरह से यात्री लखनऊ से हैदर गढ़ और हैदर गढ़ से सुल्तानपुर तक पहुंचेंगे।
गाजियाबाद डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक ए•के• सिंह ने इस बस सेवा का विस्तार बढ़ा दिया और निर्देश दिए कि यह बस कौशांबी बस अड्डे से हर रोज शाम 6:30 बजे रवाना होगी सुबह 4:30 बजे आलमबाग में पहुंच जाएगी।
और आलमबाग से यह चलकर 11:30 बजे सुल्तानपुर पहुंच जाएगी
क्षेत्रीय प्रबंधक ने सही टाइम से बस के पहुंचने का निर्देश दिया ताकि यात्रियों को मंजिल तक पहुंचने में ज्यादा देरी ना हो। और वह सही समय से अपने स्थान पर पहुंच सके।
इस बस की वापसी सुल्तानपुर से दोपहर 3:30 बजे होगी। और शाम 7:30 बजे आलमबाग होते हुए अगले दिन तड़के सुबह 5:30 बजे कौशांबी पहुंचेगी।
इस बस की सीटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो गई है